Sighting a Neelkanth on Dussehra day, helps people to be free from their sins. If a person sees a Neelkanth and makes a wish, the bird is said to take the request to the similarly blue-throated Lord Shiva on Mt Kailash who will fulfil the desire. Watch this video to see the full story! #Dussehra #NeelkanthDussehra #BirdLuckyDussehra
नीलकंठ पक्षी को भगवान का प्रतिनिधि माना गया है। दशहरे पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन होने से पैसों और संपत्ति में बढ़ोतरी होती है। मान्यता है कि यदि दशहरे के दिन किसी भी समय नीलकंठ दिख जाए तो इससे घर में खुशहाली आती है और वहीं, जो काम करने जा रहे हैं, उसमें सफलता मिलती है।